सेक्टर-49 हिंडन विहार को जाने वाले रास्ते पर कब्जा करने की शिकायत की गई है। यह शिकायत स्थानीय पुलिस और मुख्यमंत्री, डीएम व एसडीएम से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि यहां बनरी सोसाइटी के रास्ते के एक तरफ शत्रु संपत्ति, जबकि दूसरी एक व्यक्ति की जमीन है। दोनों जमीन के खसरा नंबर अलग-अलग हैं।
आरोप है कि सोसायटी के रास्ते पर दूसरी जमीन का मालिक अपना रास्ता निकाल रहा है। नियमानुसार अन्य का रास्ता नहीं बनाया जा सकता है। शिकायत करने वालों में राघवेंद्र सिंह, संतोष कुमार झा, प्रशांत कुमार, पवन, धीरलाल चौहान, प्रवीण कुमार, वीरपाल, मनोज, वीरेंद्र व अन्य के नाम शामिल हैं