Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर अब कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर हमलावर हो गई है। जी हां आपको बता दें कल कांग्रेस पार्टी के एनएसयूआई विंग के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन किया था। वही आज बुधवार को उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के द्वारा पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश इस प्रदर्शन में सम्मिलित हुए
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दोबारा 6 माह में कराने के निर्देश दिए है। लेकिन कांग्रेस पार्टी पेपर लीक मामले को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर नजर आ रही है कांग्रेस पार्टी की मांग है। पुलिस परीक्षा भर्ती पेपर लोकसभा चुनाव से पहले दोबारा कराई जाए अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे थे। हालांकि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यालय के बाहर ही हिरासत में ले लिया गया और सभी कार्यकर्ताओं को लखनऊ धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया गया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान
आज उत्तर प्रदेश की जनता के साथ जिस तरह व्यवहार हो रहा है बच्चों का पेपर लीक हो रहा है किसान परेशान है नौजवान परेशान है महिलाओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज यूथ कांग्रेस के नेता अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घिराव करने जा रहे हैं