• Tue. Jul 1st, 2025

UP: कांस्टेबल अजय और शिक्षक मोहित थे बेहद करीबी, इसी विवाद ने ले ली जान; जानिए सिपाही हत्याकांड की पूरी कहानी

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सुन्हेड़ा गांव में हेड कांस्टेबल अजय पंवार की हत्या के आरोपी शिक्षक मोहित को सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल मोहित को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिए गए।

सहारनपुर साइबर सेल में तैनात कांस्टेबल अजय पंवार की हत्या उसके ही गांव के रहने वाले और सहारनपुर में प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक मोहित ने रविवार रात को की थी। दोनों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान किसी बात पर विवाद हो गया था, जो बाद में जानलेवा बन गया। हत्या के बाद मोहित मौके से फरार हो गया था।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई थीं। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि सोमवार रात पुलिस को जानकारी मिली कि मोहित सुन्हेड़ा गांव के जंगल में छिपा हुआ है। जब पुलिस वहां पहुंची, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मोहित के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गया।

मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद मोहित गांव के आसपास ही छिपकर रह रहा था। उससे आगे की पूछताछ जारी है।

सुन्हेड़ा गांव के 20-25 युवकों ने एक ग्रुप बना रखा था, जिसमें क्रिकेट मैच से लेकर अन्य जानकारी शेयर की जाती थी। पिछले कई साल से चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप में धमकी देने के बाद अजय की हत्या होते ही उनके दोस्त घबरा गए। इसके बाद चंद मिनटों में सभी ग्रुप छोड़कर बाहर निकल गए। उधर, एक युवक ने पुलिस को ग्रुप में हुई गाली-गलौज के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंप दिए।
बागपत के सुन्हेड़ा गांव में हेड कांस्टेबल अजय पंवार की हत्या से पहले गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक मोहित ने सीधी गोली मारने की धमकी दी थी। मगर अजय ने धमकी को नजरअंदाज कर दिया। अजय को महसूस भी नहीं हुआ कि मोहित उसे अपना दुश्मन मानने लगा और इस तरह गोली मारकर उसकी हत्या कर देगा।
उधर, पोस्टमार्टम के बाद हेड कांस्टेबल अजय का गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जहां छह वर्षीय बेटे आरव ने उनको मुखाग्नि दी। सहारनपुर की साइबर सेल में तैनात हेड कांस्टेबल अजय पंवार निवासी सुन्हैड़ा 24 जून को एक माह की छुट्टी लेकर अपने नए मकान में गृह प्रवेश के लिए घर आए थे।
रविवार देर रात अजय पंवार घर के पास घूम रहे थे। तभी गांव का रहने वाला प्राइमरी स्कूल का शिक्षक मोहित वहां आया जो सहारनपुर के ननीता के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। अजय और मोहित के बीच कहासुनी हुई और मोहित ने तमंचा निकालकर अजय को गोली मारकर हत्या कर दी। हेड कांस्टेबल अजय की पत्नी ज्योति ने शिक्षक मोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
परिजनों ने बताया कि अजय और मोहित काफी अच्छे दोस्त थे, जो छुट्टी आने के बाद एक साथ क्रिकेट खेलते थे। एक सप्ताह पहले गांव में क्रिकेट मैच में मोहित की टीम हार गई। इसके बाद गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में टिप्पणी करने को लेकर उनमें गाली-गलौज हो गई।

मृतक अजय की पत्नी ज्योति ने बताया कि विवाद के दौरान जब गाली-गलौज शुरू हुई, तो मोहित ने अचानक तमंचा निकालकर अजय की ओर तान दिया। अजय जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तभी मोहित ने फायर कर दिया। गोली अजय की कमर में लगी और छाती को चीरते हुए बाहर निकल गई। गोली लगते ही अजय जमीन पर ढेर हो गया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *