• Thu. Apr 17th, 2025

UP : शिक्षण संस्थानों व अस्पतालों में किसानों को छूट के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन का प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन…

Report By : ICN Network

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बुधवार को प्राधिकरण के द्वारा आवंटित भूखंडों पर संचालित अस्पतालों एवं शिक्षण संस्थाओं की लीज डीड के अनुसार स्थानीय किसानों को तत्काल सुविधा दिलाने के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन ओएसडी जितेंद्र गौतम को सौंपा तथा मांग ना मानने तक प्रवीण भारतीय ने 101 दिन का अन्न त्याग का संकल्प लिया.

Corruption Free India Organization’s strong protest against the authority for exemption to farmers in educational institutions and hospitals…

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सैकड़ो शिक्षण संस्थानों एवं अस्पतालों को सस्ती दरों पर भूखंड आवंटित किए गए। जिन भूखंडों के आवंटन के दौरान प्राधिकरण के द्वारा ग्रेटर नोएडा के स्थानीय किसानों एवं शहर के लोगों को कुछ निशुल्क एवं सस्ते दरों पर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शर्त रखी गई थी। लेकिन पिछले तीन दशकों के बाद भी यहां के स्थानीय किसानों और शहर के लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन पहले भी कई बार प्रदर्शन कर स्थानीय किसानों के बच्चों को स्कूल पढ़ाई में 25% ट्यूशन फीस में माफी, गरीब किसानों के कुछ बच्चों को लीज डीड के अनुसार बिल्कुल मुफ्त शिक्षा प्रबंध, शहर में स्थापित अस्पतालों में स्थानीय किसानों को 2 घंटे सुबह 2 घंटे शाम फ्री ओपीडी, गांवों के गरीब लोगों का इलाज हेतु प्रत्येक अस्पताल में 10% बेड आरक्षित होने ,शहर के 15% गरीब लोगों के इलाज हेतु प्रत्येक अस्पताल को इलाज में कुल खर्च हुए धनराशि में से 50% छूट देने तथा सभी किसानों को आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे प्रत्येक अस्पताल को उपलब्ध करानी चाहिए। मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि लीज डीड के अनुसार सभी शर्तें स्कूलों और अस्पतालों द्वारा नहीं मानने तक करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय द्वारा 101 दिन तक अन्न त्याग की शपथ ली गई। इस दौरान ज्ञापन लेने आए ओएसडी जितेंद्र गौतम ने जल्द सभी समस्याओं के समाधान की बात कही।
इस दौरान एडवोकेट दीपक शर्मा, बलराज हूंण,मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, प्रेमराज भाटी, राकेश नागर, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, हरेंद्र कसाना,ब्रह्म प्रधान, यतेंद्र नागर, हरीश भाटी, पिंटू मास्टर, बालेश्वर सूबेदार , विजय शर्मा, रमेश नागर,बिल्लू, एंड अनिल भाटी, पिरोज भाटी, अजय नागर, मनीष कसाना, गौरव नागर, अभिषेक टाइगर, तेजवीर, प्रिंस नागर आदि लोग मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *