• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: घरों की रेकी करने वाले बदमाश पकड़े गए

ByAnkshree

Dec 8, 2025
नोएडा। रेकी करने के बाद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन बदमाशों को सेक्टर-49 थाना पुलिस ने पकड़ा है। यह बदमाश चोरी का सामान बेचने के दौरान पकड़े गए। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास है। पुलिस का दावा है कि पिछले दिनों शहर में भी इन बदमाशों ने चोरी की थी।

एसीपी टि्वंकल जैन ने बताया कि आरोपियों की पहचान हापुड़ पिलखुवा के खेड़ा गांव के चरण सिंह उर्फ चन्ना, मयंक शर्मा व मनीष गिरी के रूप में हुई। मनीष 22 साल का है, जबकि चरण सिंह की उम्र 26 और मयंक शर्मा की 25 साल है। सभी आठवीं से दसवीं तक पढ़े हुए हैं। चन्ना गिरोह का सरगना है। उसके खिलाफ हापुड़ और नोएडा के अलग-अलग थानों में पांच केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। ये नोएडा और हापुड़ के अलावा गाजियाबाद में भी चोरी के आरोपी हैं। तीनों ने मिलकर दो दिन पहले पिलर संख्या 43 के सामने एक घर से चोरी की थी। एक माह पहले सेक्टर 49 के गली नंबर एक में भी एक घर से गहने व नकदी चोरी की थी। आरोपियों ने चोरी के माल में कुछ बेच दिया था। बचे माल को बेचने जा रहे थे। आरोपियों के पास से जो नकदी बरामद हुई है, उसे उन्होंने चोरी के सामान को बेचकर अर्जित किया था। गिरोह के सरगना ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।चरण सिंह पांच, मयंक मनीष तीन-तीन प्राथमिकी में नामजद हो चुके हैं। इनके अन्य साथियों की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है। कब्जे से चोरी का एक कैमरा, दो जोड़ी पायल, दो बैग, चार जींस पैंट, छह शर्ट, तीन जोड़ी बिछुवे व 9300 रुपये बरामद हुए हैं।


थाना प्रभारी सुनील भारद्वाज ने बताया कि ये बदमाश रोजाना पिलखुआ से नोएडा आते हैं। बंद पड़े घरों की रेकी करते हैं। जिस घर में लोग नहीं रहते हैं या नौकरी पर जाने के बाद घर कई घंटे तक खाली रहता है। उसी घर को ही गिरोह के सदस्य निशाना बनाते हैं। अपने पास रखे उपकरण से मिनटों में घर का दरवाजा और लॉक तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल होते हैं और कुछ ही समय में गहने और नकदी समेत अन्य महंगे सामान चोरी कर लेते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )