• Wed. Nov 12th, 2025

नोएडा: साइबर क्राइम जागरूकता और महिला सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन


महादेव अपार्टमेंट, सेक्टर 73, नोएडा में बुधवार को साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहे। सोसाइटी के निवासी परिवार के साथ शामिल हुए और साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान सतवीर यादव, अध्यक्ष, महादेव अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यशाला निवासियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। थाना सेक्टर 113 साइबर क्राइम से इंचार्ज एसपी सिंह, सब इंपेक्टर अर्चना व एएसआई आनन्द कुमार ने बहुत रोचक ढंग से जानकारी दी।जिसमें अपने पासवर्ड को मजबूत और अनोखा बनाएं। एक ही पासवर्ड का उपयोग कई जगहों पर न करें।व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित व
अज्ञात स्रोतों से आने वाले ईमेल और लिंक पर क्लिक न करें।

एवं सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करते समय सावधानी बरतने। यदि आप साइबर क्राइम का शिकार होते हैं तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।इन बातों का पालन करके आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं और अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *