• Wed. Nov 12th, 2025

दिल्ली: डीयू में लगेगा आज रोजगार मेला

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज रोजगार मेला आयोजित होगा। 7200 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि बिना रजिस्ट्रेशन वाले भी भाग ले सकेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कैंपस प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित रोजगार मेला छात्रों के लिए वॉक इन रहेगा। इसमें पंजीकरण न कर पाने वाले छात्र भी रोजगार मेले का हिस्सा बन सकेंगे। मेले के लिए 7200 से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण किया है। इस मेले में 52 कंपनियां शामिल होंगी।

बुधवार को सुबह 10 बजे से डीयू स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में रोजगार मेले के तहत प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन होगा। पंजीकरण को लेकर अधिक जानकारी https://placement.du.ac.in/ लिंक पर उपलब्ध है।  

डीयू सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज और डीन स्टडेंट्स वेलफेयर में ज्वाइंट डीन प्रोफेसर हेना सिंह ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो गई थी मगर, छात्रों की ओर से अनुरोध मिलने पर प्रक्रिया को जारी रखने का फैसला लिया गया।

52 कंपनियां देंगी नौकरी के अवसर

दिल्ली विश्वविद्यालय के रोजगार मेले में 52 से अधिक नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें आईटी सेक्टर, हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री और कई उभरते स्टार्टअप शामिल हैं। कुछ कंपनियां छात्रों से ऑनलाइन साक्षात्कार भी करेंगी। इस मेले में डीयू के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम में नामांकित छात्र भाग ले सकते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *