• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: वाहन के चालान का मैसेज भेजकर साइबर अपराधियों ने फोन किया हैक

ByAnkshree

Dec 26, 2025
अज्ञात साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को वाहन चालान का मैसेज भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक को क्लिक किया, उनके मोबाइल फोन को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। उनके खाते में रकम थी। अपराधियों ने उनके दस्तावेज का दुरुपयोग कर बैंक से चार लाख 18 हजार रुपए का लोन ले लिया तथा उनके खाते से रकम निकाल ली।

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात को ब्रह्म दत्त पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 123 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है। पीड़ित के अनुसार कुछ समय पूर्व उन्हें फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें वाहन चालान का संदेश था। उसमें एक लिंक भेजा गया था। जैसे ही उन्होंने लिंक को ओपन किया साइबर अपराधियों उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया तथा मोबाइल फोन के अंदर मौजूद जानकारी को हासिल करके उनके नाम पर 4 लाख 18 हजार रुपए का लोन ले लिया। आरोपियों ने 10 बार में उनके खाते से एक लाख रुपए निकाला तथा 3 लाख रुपए का आइएमपीएस ट्रांजैक्शन किया। पीड़ित के अनुसार उनके खाते में पहले केवल 1200 रूपए थे। आरोपियों ने लोन लेकर उनके खाते में जमा कराया और रकम निकाल ली। पीड़ित का आरोप है की मुकदमा दर्ज करवाने के लिए वह थाने का चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )