सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक कार पर चढ़कर कुछ युवक डांस कर रहे हैं। डांस के दौरान कार कुछ दूरी पर रेंगती भी है, फिर ये युवक नाचते-नाचते कपड़े भी उतारने लगते हैं। 56 सेकेंड का यह वीडियो मॉल में गई एक युवती ने बनाया, जो बाद में वायरल हुआ।
वीडियो में कार का तेज आवाज में म्यूजिक सुनाई दे रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कार का 67 हजार रुपये का चालान किया है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर आई कई पोस्ट पर प्रतिउत्तर के रूप में चालान की प्रति के साथ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गई।