Report By : Sachin Yadav Kasganj
कासगंज में दीवार के नीचे मलबे में मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आपको बता दें के एक 7 वर्षीय मासूम कल घर से जामुन खाने के लिए निकला था और उसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला उसके बाद परिजनों ने कोतवाली नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने काफी खोजबीन की तब जाकर रेलवे स्टेशन के पास आर्ष गुरुकुल की दीवार के मलबे में बच्चे का शव मिला। जिसकी पहचान राघव निवासी नगला पोता के रूप मे हुई।
आपको बता दें कि मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित आर्ट गुरुकुल का है जहां दीवार के मलवे के नीचे एक बच्चे का सब मिलने से सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि कल कोतवाली नगर के नगला पोता निवासी जितेंद्र का पुत्र राघव कल जामुन खाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटा तो घर बालों ने कोतवाली नगर मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का पता नहीं लगा और उसके बाद आज कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गई की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित आर्ट गुरुकुल की दीवार के मलबे में किसी बच्चे का शव दबा हुआ है ना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव की शिनाख्त राघव पुत्र जितेंद्र के रूप में की उसके बाद परीजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है