Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी समेत चार अन्य लोगों पर फैसला की अगली 27 मई तारीख मई मिली है।आज कानपुर की सेशन न्यायालय की एमपी- एमएलए कोर्ट ने समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी व उनके छोटे भाई रिजवान सोलंकी समेत तीन अन्य आरोपियों पर फैसले के लिए एमपी एमएलए कोर्ट में अगली तारीख 27 मई तय की है आज कोर्ट में दोनों पक्षों से माननीय न्यायालय ने लिखित बहस को जमा कर ली गई।जिसके लिए दोनो पक्षों के अधिवक्ता को बुलाया था।
आपको बतादे की कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिज़वान सोलंकी समेत 3 अन्य लोगो पर 8 नवंबर 2022 को नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने में आईपीसी की धारा 436, 506, 504, 147, 427, 386 व 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी,और आरोप लगाया था कि सपा विधायक इरफान सोलंकी व उसके भाई रिजवान सोलंकी सहित कई अन्य ने साजिश के तहत उसके घर में आग लगवा दी।