• Sun. Jan 11th, 2026

क्रिसमस पर दिल्ली में कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त, मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश दबोचे गए

क्रिसमस ईव से ही दिल्ली के प्रमुख चर्च सेक्रेड हार्ट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही सख्त सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे। इलाके में हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और ट्रैफिक पुलिस भी लगातार निगरानी कर रही है, ताकि जाम की स्थिति न बने और यातायात सुचारू रहे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम से ही चर्च के आसपास लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी। किसी भी तरह की अव्यवस्था, कानून-व्यवस्था की समस्या या सुरक्षा चूक को रोकने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। नशे में वाहन चलाने, तेज रफ्तार और बाइक से खतरनाक स्टंट पर सख्ती से रोक लगाने के लिए कई जगह पिकेट लगाए गए हैं। इसके साथ ही बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, धर्मशालाओं और रैन बसेरों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वहां ठहरे लोगों की पहचान की जा सके और अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके।

सूत्रों ने बताया कि गोल डाकखाना क्षेत्र में किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। संसद मार्ग ट्रैफिक सर्किल के टीआई विकास कुमार अपनी टीम के साथ रात से ही ट्रैफिक व्यवस्था संभाले हुए हैं। आज नगर कीर्तन भी प्रस्तावित है, ऐसे में जाम की आशंका को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और यदि निजी वाहन से आएं तो निर्धारित पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करें।

दिल्ली में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना आउटर-नॉर्थ दिल्ली के नरेला इलाके की है, जहां एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अफजल उर्फ इमरान (34) और चंदन उर्फ काकू (31) के रूप में हुई है। दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से दो पिस्टल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

डीसीपी आउटर-नॉर्थ हरेश्वर स्वामी के मुताबिक, नरेला पुलिस की क्रैक टीम को सूचना मिली थी कि दो बदमाश हथियारों के साथ बाइक पर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में एक-एक गोली लगी।

गोली लगने के बाद दोनों बदमाश बाइक समेत गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। मौके से दो पिस्टल, दो मोबाइल फोन और बाइक जब्त की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी हत्या के प्रयास, लूट और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में पहले भी शामिल रहे हैं और नरेला थाने के घोषित बदमाश हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों का इलाज अस्पताल में जारी था।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *