Report By : ICN Network
दिल्ली सरकार अब स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता और तकनीकी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए देश और विदेश के सफल शैक्षणिक मॉडलों से सीख लेने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लंदन के प्रसिद्ध ब्रिटानिया विलेज प्राइमरी स्कूल का दौरा किया।
यह स्कूल छात्रों की समग्र भलाई, लचीली कक्षा संरचना और 1:1 क्रोमबुक क्लासरूम जैसी आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। मंत्री सूद ने बताया कि इस दौरे से जो अनुभव मिले हैं, उन्हें मुख्यमंत्री श्री स्कूलों में लागू किया जाएगा ताकि बच्चों को और बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।
लंदन दौरे के दौरान उन्होंने Google Accessibility Discovery सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां दिव्यांग छात्रों के लिए विकसित सहायक तकनीकों – जैसे आई-ट्रैकिंग गेम्स, स्क्रीन रीडर, और लाइव कैप्शनिंग – की जानकारी ली।
इससे पहले सूद ने गुजरात के सूरत में स्कूलों का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने स्मार्ट बोर्ड्स, एआई और रोबोटिक्स लैब्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही दिल्ली के स्कूलों में भी ऐसी ही तकनीकी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
दिल्ली सरकार का यह प्रयास दिखाता है कि वह न केवल देश, बल्कि विदेशों से भी सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक उपायों को अपनाकर राजधानी की शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।