• Sat. Feb 22nd, 2025

Delhi Election Result: बीजेपी की जीत के रणनीतिकार, दो साल से बना रहे थे चुनावी रणनीति

Report By : ICN Network
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जील हासिल की है। बीजेपी की इस जीत के पीछे संगठन से जुड़ी पूरी टीम है

बीजेपी की जीत के पीछे दो साल की रणनीति और ये प्रमुख चेहरे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की मजबूत पकड़ को तोड़ने के लिए बीजेपी ने इस बार चुनाव के नतीजों का इंतजार नहीं किया, बल्कि करीब दो साल पहले से ही इसकी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी थी। पार्टी ने अलग-अलग स्तरों पर टीमें बनाई, जिनका काम चुनावी अभियान को मजबूती देना था। इन टीमों में कई प्रमुख चेहरे शामिल रहे, जिन्होंने अपनी अहम भूमिकाओं से बीजेपी को जीत दिलाने में योगदान दिया।

वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद वीरेंद्र सचदेवा को पहले कार्यकारी और फिर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने न केवल AAP सरकार को घेरने की रणनीति बनाई, बल्कि पार्टी में चल रही गुटबाजी को भी खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। सचदेवा की अगुवाई में झुग्गी-झोपड़ियों में जनाधार बढ़ाने का अभियान शुरू किया गया, जिसमें पार्टी के कई अन्य नेताओं को भी शामिल किया गया। इससे पार्टी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरी।

बैजयंत पांडा

ओडिशा के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा के राजनीतिक अनुभव का पार्टी को काफी फायदा मिला। उन्होंने न केवल उम्मीदवारों की पहचान करने और मुद्दों को शॉर्टलिस्ट करने में मदद की, बल्कि बीजेपी आलाकमान और प्रदेश इकाई के बीच बेहतर तालमेल बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने दिल्ली में पार्टी की विभिन्न इकाइयों की गतिविधियों की निगरानी कर संगठन को मजबूती दी।

बी.एल. संतोष

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी.एल. संतोष भी दिल्ली में पार्टी को जीत दिलाने की मुहिम में शामिल रहे। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया और यह सुनिश्चित किया कि आरएसएस की टीमें भी पूरी ताकत से काम करें। इसके जरिए पुराने बीजेपी वोटरों को फिर से जोड़ने की कोशिश की गई, जिससे पार्टी के लिए सकारात्मक माहौल बना।

रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली में मैनिफेस्टो तैयार करने की जिम्मेदारी अनुभवी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी को सौंपी गई थी। इस बार बीजेपी ने मुफ्त योजनाओं पर आक्रामक प्रचार किया, जिसे बिधूड़ी ने मैनिफेस्टो में प्रमुखता से शामिल किया। उनकी योजना के तहत ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत ₹2500 देने की घोषणा की गई। साथ ही जनता को यह भरोसा दिलाया गया कि केजरीवाल सरकार की शुरू की गई मुफ्त योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी।

पवन राणा

दिल्ली बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा को लगभग दो साल पहले संगठन की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने दिल्ली को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर नेताओं को जिम्मेदारी दी और यह सुनिश्चित किया कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर हो। कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत की नींव माना गया और बूथ लेवल तक मजबूत संगठन खड़ा किया गया

इन सभी रणनीतियों और नेताओं की मेहनत का ही नतीजा रहा कि बीजेपी दिल्ली में एक मजबूत चुनौती पेश करने में सफल रही

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *