दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंकज कुमार सिंह ने राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने को लेकर सरकार की पहल और आने वाली योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद अब तक दिल्ली में एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदूषण पर भी जल्द प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि ईवी को अपेक्षित गति न मिलने के पीछे कई कारण रहे हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी नहीं दी गई, जबकि मौजूदा सरकार यह सुविधा उपलब्ध करा रही है। उनका कहना था कि यदि पहले ही सब्सिडी दी जाती, तो दिल्ली की जनता बड़ी संख्या में ईवी की ओर रुख करती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बहुत जल्द आम लोगों के लिए एक नई ईवी योजना लाई जाएगी।
पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अपने वाहनों को भी तेजी से इलेक्ट्रिक में बदल रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार एक लाख से अधिक ईवी रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं। उन्होंने दोहराया कि जल्द ही ईवी योजना लागू की जाएगी और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आवश्यक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।