• Sat. Apr 19th, 2025

Delhi : I.N.D.I.A की बैठक आज, सब बड़े  विपक्षी नेता दिल्ली पहुंचे, मीटिंग में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा…

Politics: भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की अब तक तीन बैठक हो चुकी है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने के सूत्रधार माने जाते रहे हैं , पटना में पहली बैठक नीतीश कुमार ने ही की थी।  दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई और तीसरी बैठक मुंबई में, अब चौथी बैठक दिल्ली में आज यानी कि मंगलवार को आइएनडीआइए (Indian National Developmental Inclusive Alliance) की बैठक होने वाली है। इसमें भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार शाम ही दिल्ली पहुंच गए।

पूरे देश की आज इस बैठक पर नजर है, तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से विपक्षी एकता की सियासत को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस की हार से जहां क्षेत्रीय दलों में अलग तरह की चर्चा है। क्षेत्रीय दलों का मानना है कि अब कांग्रेस उन पर दबाव नहीं बना पाएगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव  समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।  बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भी देर शाम तक दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। 

सोमवार को दिल्ली पहुंचते ही लालू प्रसाद ने एक बार फिर हुंकार भरा है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। लालू यादव ने बैठक को लेकर कहा कि “इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने हम सभी लोग आए हैं और इसका उज्ज्वल भविष्य है। इंडिया गठबंधन इस बार देश में अपनी सरकार बनाएगा। सब लोग एकजुट हैं और इसी एकता के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ के फेकेंगे”।

#india #delhi #Politics #biharpolitics # Delhimeeting

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *