• Fri. Oct 24th, 2025

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। राजधानी में आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक दिल्ली का निवासी है और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस की है। 

हाई-फुटफॉल इलाकों को निशाना बनाने की थी योजना
दिल्ली पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के दो ऑपरेटिवों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की योजना दिल्ली के हाई-फुटफॉल वाले इलाकों में हमला करने की थी, जिसके लिए उन्होंने रेकी भी की थी। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, जिससे उनके नापाक इरादों का खुलासा हुआ है।

स्पेशल सेल की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दोनों ISIS ऑपरेटिवों को पकड़ा है। इनके पास से बरामद की गई सामग्री में कई वीडियो, ISIS का झंडा, लैपटॉप, डेटा युक्त पेन ड्राइव और कुछ ऐसी घड़ियां शामिल हैं, जिनसे आईईडी (IED) बनाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता था। 

गिरफ्तार किए गए दोनों ISIS ऑपरेटिवों के नाम अदनान है। इनमें से एक, अदनान, सादिक नागर का रहने वाला है। दूसरे अदनान की पृष्ठभूमि भी चौंकाने वाली है, जो सीए का कोर्स कर रहा था। यह दूसरा अदनान जून 2024 में उत्तर प्रदेश एटीएस  द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से  इन इलाकों की तस्वीरें और वीडियो भी बरामद हुए हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि ये दोनों ऑपरेटिव एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे, जिसे वे अपना “सुपरवाइजर” मानते थे। यह हैंडलर सीरिया-तुर्की सीमा के आसपास कहीं रहता है। इन आतंकवादियों द्वारा प्रोपेगेंडा सामग्री फैलाने के लिए एक इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे कई लोग मिलकर चलाते थे। दिल्ली पुलिस इस ग्रुप पर कई महीनों से काम कर रही थी।

दिल्ली में दो आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। सेल ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *