राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघर) जल्द ही खुल सकता है। एक अक्तूबर को भेजे गए अंतिम नमूने की रिपोर्ट मंगलवार को नकारात्मक आई। आखिरी नमूना भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज जांच के लिए भेजा गया था।
बर्ड फ्लू का खतरा पूरी तरह टल गया है और अब आगंतुक जल्द ही अपने परिवार के साथ जानवरों से मिलने जा सकेंगे। फिलहाल, चिड़ियाघर को दोबारा खोलने की अनुमति के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चिड़ियाघर को खोलने को लेकर अधिकारियों ने प्रस्ताव भेज दिया है। ऐसे में चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि इसके बाद चिड़ियाघर को खोलने की तारीख तय कर दी जाएगी।