Report By : ICN Network TANYA VERMA (Entertainment)
चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर आज 43 साल के हो चुके हैं। पंकज कपूर जैसे दिग्गज कलाकार का बेटा होने के बावजूद उनका फिल्मों में आने का सफर आसान नहीं रहा। 3 साल के थे, जब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया। ऐसे में उनकी परवरिश उनके नाना-नानी ने की। महज 15 साल के थे, जब इंडिपेंडेंट बनने के लिए शाहिद एक बैकग्राउंड डांसर बन गए। कभी ताल में ऐश्वर्या के पीछे खड़े नजर आए, तो कभी दिल तो पागल है के गाने ले गई ले गई में करिश्मा के पीछे खड़ी भीड़ का हिस्सा बने। एक बार तो यूं भी हुआ जब करिश्मा कपूर ने उन्हें सरेआम बेइज्जत किया था, हालांकि जब शाहिद फिल्मों में आए तो करिश्मा की बहन करीना कपूर ने शाहिद को प्रपोज किया था।
करीब 200 ऑडिशन से रिजेक्ट होने के बाद एक संयोग से शाहिद को पेप्सी के एड में काम मिला था। उस एड के जरिए पहले म्यूजिक वीडियो मिला और फिर फिल्म। फिल्मों में आने के बावजूद शाहिद को सालों तक स्टेबल होने का इंतजार करना पड़ा। कई फ्लॉप फिल्में दीं और सेटबैक्स रहे, लेकिन शाहिद ने अपने हुनर ने हर बार दमदार वापसी की।
25 फरवरी 1981 को शाहिद कपूर का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता पंकज कपूर एक जाने-माने एक्टर थे और मां नीलिमा अजीम एक एक्ट्रेस और डांसर। शाहिद कपूर महज 3 साल के थे, जब पंकज कपूर ने उनकी मां से तलाक ले लिया।
https://www.instagram.com/p/C3kq_Npqti-/?hl=en
नीलिमा अजीम ने अकेले ही शाहिद की परवरिश की। सिमी गरेवाल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान नीलिमा अजीम ने बताया था कि वो जब भी अकेलेपन में उदास होती थीं या रोती थीं, तो 3 साल के शाहिद उन्हें समझाते थे- आप परेशान मत हो, मैं आपके साथ हूं। छोटे से बच्चे की इतनी बड़ी बात सुनकर नीलिमा हैरान रह जाती थीं।
80 के दशक में पंकज कपूर फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे। नीलिमा से तलाक के बाद वो नई दिल्ली छोड़कर मुंबई जाकर बस गए, जहां उन्होंने एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली। काम और परिवार में व्यस्त होने के कारण पंकज कपूर साल में सिर्फ एक बार शाहिद से मिलने नई दिल्ली आते थे। वो मुलाकात भी महज चंद घंटों की होती थी।
बचपन से ही कबीर सिंह की तरह अग्रेसिव थे शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम एक बेहतरीन डांसर थीं। काम के सिलसिले में उन्हें जब भी शहर या देश से बाहर जाना होता था तो वो शाहिद को भी अपने साथ ले जाती थीं। वो जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती थीं, तो शाहिद उन्हें दूर से देखकर तालियां बजाते थे। एक बार नीलिमा, 6 साल के शाहिद को अपने साथ बेल्जियम ले गई थीं। डांस परफॉर्मेंस खत्म होते ही एक फ्रेंच आदमी नीलिमा के पास आया और उनसे कॉफी का पूछने लगा।
श्यामक डावर उस समय बॉलीवुड फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ करते थे। जब भी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर की जरूरत होती थी, तो वो अपने स्टूडेंट्स को फिल्मों में मौका दिया करते थे। ऐसे में शाहिद को भी बतौर बैकग्राउंड डांसर काम मिलने लगा।
करिश्मा कपूर ने बेइज्जत कर सेट ने निकलवाना चाहा
महज 15 साल की उम्र में शाहिद कपूर को 1997 की फिल्म दिल तो पागल है के गाने ‘ले गई’ में बतौर बैकग्राउंड डांसर लिया गया था। इस गाने में शाहिद को करिश्मा कपूर के पीछे खड़े होकर डांस करना था। शूटिंग शुरू हुई तो एक बैकग्राउंड डांसर बार-बार स्टेप बिगाड़ रहा था, जिससे करिश्मा को बार-बार रीटेक लेना पड़ रहा था। कुछ रीटेक्स के बाद करिश्मा चिढ़ गईं और उन्होंने गुस्से में शाहिद को देखकर चिल्लाया- कौन है यह लड़का, इसको सेट से बाहर निकालो। शाहिद कपूर, करिश्मा को चिल्लाते देख डर गए और कहा, वो लड़का मैं नहीं हूं।