Report By : Ankshree (ICN Network)
अपने डांस के चलते अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहने वाली नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस को कुछ ऐसा करते देखा जा रहा है, जिससे देख फैंस का पारा हाई हो गया। यहीं नहीं अपने इस डांस वीडियो को लेकर नोरा फतेही ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। वीडियो एक चर्चित डांस रियेलिटी शो का है, जिसमें नोरा एक बॉडी हगिंगि ग्रे ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस दौरान वह स्टेज पर डांस करती हैं और तभी कुछ ऐसा कर देती हैं कि शो में मौजूद जज भी हैरान रह जाते हैं। रैमो डिसूजा नोरा का ये अंदाज देखकर अपनी हैरानी जाहिर किए बिना नहीं रह पाते। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो आने के बाद नोरा ट्रोल्स के निशाने पर हैं। आप भी देखें वीडियो…
बता दें वायरल वीडियो डांस रियेलिटी शो ‘डांस प्लस प्रो’ का है, जिसमें नोरा बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुई थीं। इस शो को रेमो डीसूजा, पुनीत पाठक और शक्ति मोहन जज करते हैं। शो में नोरा ‘नाच मेरी रानी’ पर स्टेज में परफॉर्मेंस दे रही होती हैं। तभी वह बोतल में लिया पानी अपने ऊपर उड़ेलने लगती हैं। नोरा का यह बोल्ड मूव जहां कुछ लोगों को हैरान कर रहा है तो कुछ के गुस्से का कारण बन गया है।
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। फैंस तरह-तरह के कमेंट करते हुए नोरा को निशाने पर ले रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘नेशनल टेलीविजन पर आज-कल ये सब भी टेलीकास्ट हो रहा है क्या?’ एक और ने लिखा- ‘मैं नोरा के ग्रेस और टैलेंट की वजह से उनकी फैन थी, लेकिन उनके इस डांस परफॉर्मेंस ने बहुत निराश किया।