सावन माह को लेकर दिव्यांग बच्चों ने किया रुद्राभिषेकनोएडा।सेक्टर-70 में शनिवार को सावन मास के पवित्र अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा भावपूर्ण रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा था, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों को आत्म-सम्मान और सामूहिकता का अनुभव कराना भी था।
कार्यक्रम में फर्स्ट-1की सेंटर मैनेजर सुरभि जैन ने कहा हम फर्स्ट-1 रिहैब सेंटर में समय-समय पर इस तरह के आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इसका उद्देश्य है कि बच्चों को यह महसूस हो कि वे समाज से अलग नहीं हैं। साथ ही, यह एक प्रकार की न्यूरोलॉजी थेरेपी का भी हिस्सा है, जो मानसिक और भावनात्मक विकास में सहायक होती है।
इस आयोजन में न सिर्फ बच्चों, बल्कि उनके परिजनों और सेंटर के स्टाफ ने भी भाग लिया। सावन के इस पवित्र माह में आयोजित यह रुद्राभिषेक कार्यक्रम सभी के लिए आध्यात्मिक शांति और आत्मिक जुड़ाव का अनुभव बना। इस दौरान कृष्णा यादव,एलिका डॉक्टर डॉक्टर सुस्मिता भाटी, डॉक्टर दीक्षा श्रीवास्तव डॉक्टर महिपाल सिंह, सौम्या सोनी मौजूद रहे।