2023 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की । इस फिल्म ने फिल्म वर्ल्डवाइड 691 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म के बाद सनी देओल के पास एक बार फिर से कई फिल्मों के ऑफर आ गए ,तो वह उन्हें प्रोजेक्ट पर काम करने में जुड़ गए हैं। लेकिन इसके साथ ही ग़दर 3 की चर्चाएं भी जोरो से हैं।
फिल्म को मिली इस सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसका थर्ड पार्ट बनाने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट की मानें तो ‘गदर-3’ की कहानी 1999 में हुए इंडिया-पाकिस्तान के वॉर पर बेस्ड होगी।सूत्र बताते है कि ‘2001 में रिलीज हुई ‘गदर एक प्रेम कथा’ की कहानी 1947 से 1954 के दौर में सेट थी। इसके बाद रिलीज हुई ‘गदर-2’ की कहानी 1971 के दौर की थी। अब इसके थर्ड पार्ट में मेकर्स दो दशक और आगे जा सकते हैं। फिल्म की कहानी इंडिया और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए करगिल वॉर पर बेस्ड हो सकती है।’लेकिन अगर फिल्म इस बेस्ड पर तैयार की गई ,तो फिर सनी देओल को यंग दिखाना काफी मुश्किल हो जाएगा।