कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के एक होटल में ओटी टेक्नीशियन युवक ने ग्लूकोज में दवाओं का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया। होटल का कमरा नहीं खुलने पर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो युवक का शव बेड पर पड़ा हुआ था।
पर्दे की रॉड के सहारे ग्लूकोज की बोतल टंगी थी और युवक के दाहिने हाथ में ड्रिप लगी हुई थी। मौके पर दो पन्ने का एक सुसाइड नोट मिला। इसमें युवक ने गर्लफ्रेंड के धोखा देने पर सुसाइड की बात लिखी थी। लिखा- मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता था, पर तुम मुझे समझ न सकी। पुलिस ने शव को जांच-पड़ताल के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बर्रा में रहने वाला विजय यादव (34) कोयला नगर स्थित एक अस्पताल में आईसीयू टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। अस्पताल के पास होटल कोहिनूर में बुधवार की रात उसने चेकइन किया था। गुरुवार को जब सुबह से शाम तक उसका कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मियों को संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टॉफ के साथ मिलकर कमरा खुलवाया तो विजय का शव पलंग पर पड़ा था। उसके हाथ में वीगो लगा था और ड्रिप की दो बोतले टंगी थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने पूरे कमरे की जांच की।
मौके पर दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला। इसमें विजय ने अपनी प्रेमिका के लिए लिखा था कि तुमने मुझे धोखा दिया। मैं तो तुम्हारे साथ रहना चाहता था, पर तुम मुझे समझ ही नहीं सकी। मैं अब अपनी जिंदगी से ही हार गया हूं। इंस्पेक्टर चकेरी अशोक दुबे ने बताया कि सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल में सामने आया कि विजय यादव एक युवती के साथ सेन पश्चिम पारा में कमरा लेकर रहता था।
चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने मामले की जानकारी मृतक विजय के पिता को दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की, लेकिन पिता ने साफ इनकार कर दिया कि मुझे इस लड़के से कोई लेना देना नहीं है। लड़की के लिए ही इसने घर छोड़ दिया था। पुलिस जो भी कार्रवाई करना चाहती है उसके लिए स्वतंत्र है। सुसाइड के बाद से मृतक की बहनें और मां बदहवास हो गईं। उनका कहना था कि प्रेमिका की वजह से ही उसका जीवन बर्बाद हुआ और अब जिंदगी से हाथ धो बैठा।