• Thu. Jul 24th, 2025

कार के AC की कूलिंग घटने या बढ़ने से तेल ज्यादा खर्च होता है?

कार के AC की स्पीड बढ़ाने से ज्यादा फ्यूल की खपत होगी. फैन की स्पीड कम है तो कम तेल जलेगा. ऐसे में कई लोग अपनी कार का AC फैन बहुत कम स्पीड पर चलाते हैं. लेकिन क्या वाकई में ऐसा है या फिर ये गलतफहमी है?

कार में AC के तापमान को लेकर और पंखे की स्पीड को लेकर हमेशा बात होती है. जैसे AC चिल्ड है तो ज्यादा फ्यूल खर्च होगा. फैन की स्पीड कम है तो कम तेल जलेगा. गाड़ी में अगर चार लोग बैठे हैं तो इसके ऊपर चार तरीके का ज्ञान मिलेगा. जो आप अकेले हैं तो फिर इंस्टा वाला ज्ञान आपके दिमाग में आएगा. इसे देख हमने सोचा कि इसपर बात करनी चाहिए और जानना चाहिए कि क्या वाकई में ऐसा है या फिर ये बस लोगों की गलतफहमी है.

AC की स्पीड और फ्यूल 

कार का एयर कंडीशनर आप 1 पर चलाएं या 4 पर, इससे फ्यूल पर जरा सा भी असर नहीं होगा. अगर होगा भी तो बहुत कम. क्योंकि ये सिर्फ एक फैन (ब्लोअर) है, जिसकी हम स्पीड बढ़ा रहे हैं. असल पेट्रोल पीने का काम AC करता है और वो भी चलने के तुरंत बाद. यानी कि जैसे ही आप AC चालू करते हैं, वैसे ही फ्यूल भी खर्च होने लगता है. थोड़ा उलझाने वाला मामला हो गया क्या?

आपकी कार में दो बटन या दो नॉब होते हैं. एक होता है AC का तापमान कम ज्यादा करने वाला जिसके ऊपर लाल और नीला गोला लगा होता है. एक बटन होता है फैन की स्पीड वाला. AC वाला बटन काम करने के लिए इंजन से पावर लेता है. इससे इंजन पर प्रेशर पड़ता है और फ्यूल की खपत होती है. साफ-साफ कहें तो, पेट्रोल पर AC के तापमान से फर्क पड़ता है. AC का कंप्रेसर ऑन होगा या ऑफ होगा. इससे फ्यूल की खपत बढ़ती या घटती है. इसके कम और ज्यादा होने से भी फ्यूल पर असर होता है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *