• Thu. Jan 29th, 2026

उतराखंड: शनिवार को डॉग शो आयोजित हुआ डॉग शो में पहुंचे आठ विदेशी जर्मन शेफर्ड पहुंचे

ByAnkshree

Dec 14, 2025
देहरादून में शनिवार को डॉग शो आयोजित हुआ। डॉग शो में पहुंचे आठ विदेशी जर्मन शेफर्ड पहुंचे थे। जर्मन शेफर्ड ने जलवा बिखेरा, लेकिन कुत्तों को दून की ठंड रास नहीं आई।

दून वैली कैनाल क्लब की ओर से पुलिस लाइन में डॉग शो का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड के साथ ही यूपी, हरियाणा समेत 125 जर्मन शेफर्ड पहुंचे और प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। पहले दिन शो में आठ विदेशी जर्मन शेफर्ड भी शामिल हुए।

शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित डॉग शो में पहले दिन जर्मन शेफर्ड का शो हुआ। इसमें कई राज्यों के लोग अपने-अपने जर्मन शेफर्ड को लेकर पहुंचे। शो में तीन महीने से चार साल तक के जर्मन शेफर्ड शामिल हुए और प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। प्रतीक गर्ग ने बताया कि दो दिवसीय डॉग शो के दूसरे दिन रविवार को देश के साथ विदेशों से भी 400 अलग-अलग प्रजाति के कुत्ते शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन 40 साल से इस शो को करा रहा है। इसके अलावा देवभूमि पेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से निशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया।

जर्मनी के कुत्तों को रास नहीं आई दून की ठंड, एसी-पंखे में गुजरा दिन
जर्मनी के कुत्तों को दून की ठंड रास नहीं आई। किसी जर्मन शेफर्ड को एसी तो किसी को पंखे की हवा में रखा गया। दरअसल, जर्मनी में काफी ठंड होती है। दिसंबर से फरवरी के बीच में वहां का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री के आसपास रहता है, जिससे कड़ाके की ठंड होती है।

ऐसे में जलवायु परिवर्तन का सीधा असर इन नस्ल के कुत्तों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। आठ कुत्तों को कुछ समय पहले ही जर्मनी से भारत इम्पोर्ट किया गया। डॉग शो में दून पहुंचे इन जर्मन शेफर्ड को एसी तो किसी को पंखे में रखा गया

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )