Report By : ICN Network
चलती बस में ड्राइवर की मौत हो गई । कन्नौज से हरदोई बस जा रही थी । ड्राइवर को चलती बस में हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बस में 40 यात्रियों को कन्नौज से लेकर हरदोई आ रही थी। बताया जा रहा है सीने में दर्द होने पर चालक ने ब्रेक लगाकर बस को किनारे रोक दिया था। उसके बाद वह सीट से गिर गया। इसके बाद बस में सवार दूसरा चालक बस को लेकर हरदोई मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।