Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर में हाई स्कूल की छात्रा ने यूपी बोर्ड एग्जाम में आये परिणाम के बाद 3 अंक कम होने से स्कूल टॉपर होने से रह गई। जिसके बाद छात्रा गुमशुम रहने लगी और घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।छात्रा के मौत बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के रहने वाले ययोगेंद्र सिंह की 16 वर्षीय बेटी साक्षी सिंह शुरू से पढ़ाई में टॉप रही है।इस बार 2023-24 के यूपी बोर्ड के सत्र में हाई स्कूल के एग्जाम में शामिल हुई थी।बीते 20 अप्रैल के दिन परीक्षा परिणाम आने के बाद साक्षी को 600 में 575 अंक प्राप्त हुआ था।साक्षी फिरोजपुर स्थित कृष्णा इंटर कॉलेज में 3 अंक कम आने से स्कूल टॉपर नही बन पायी थी।जिसके बाद साक्षी गुमशुम रहने लगी और सोमवार की रात घर के बगल में पशुबाड़े में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस मामले में स्कूल के प्रबंधन ने बताया कि स्कूल की एक छात्र 3 अंक ज्यादा लाकर स्कूल टॉपर बनी थी।साक्षी के साथ टॉपर छात्रा का स्कूल में सम्मानित किया गया था।थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि छात्रा के फांसी लगाने की सूचना परिजनों ने नही दिया है।