• Sun. Feb 23rd, 2025

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर फैंस से ये कहा…

ByIcndesk

Jan 22, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

500 वर्षों की तपस्या आज पूरी होने जा रही है। अयोध्या में आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजने होने जा रहे है। अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। PM मोदी और यूपी के सीएम योगी सहित संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रही है। इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए फिल्मी जगत के बड़े-बड़े सितारे अयोध्या पहुंचे है। जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर जैकी श्रॉफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सोनू निगम, विवेक ओबरॉय, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित और उनके पति सहित कई अन्य सितारे शामिल है। लेकिन इस समारोह का हिस्सा अक्षय कुमार नहीं बन पाए। वो अयोध्या नहीं आ सकेंगे। अब ऐसा क्यों है चलिए जानते है…

इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षय ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में बिजी है। जिसके चलते वो इन दिनों जोर्डन में हैं।

अपनी पोस्ट में अक्षय कुमार ने ये लिखा
‘श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएँ। जय श्री राम’। वीडियो में अक्षय बोल रहे हैं कि मैं हूं अक्षय कुमार और मेरे साथ हैं मेरे मित्र टाइगर श्रॉफ। और हम दोनों की तरफ से आप सबको जय श्री राम। आज का दिन दुनियाभर में बसे राम भक्तों के लिए बहुत बहुत बड़ा दिन है। कई सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आया है कि राम लला अपने घर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं। ‘ अब अक्षय की पोस्ट पर रामभक्त और उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *