• Mon. Sep 8th, 2025

यूपी पंचायत चुनाव: EC ने AI से वोटर लिस्ट चेक की

Uttar Pradesh की Voter List की जांच-पड़ताल की गई, तो पता चला कि 1 करोड़ से ज्यादा मतदाता संदिग्ध हैं. वोटरों का इतनी बड़ी संख्या में संदिग्ध होने का मामला तब आया, जब राज्य में पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं.

वोटर लिस्ट का मुद्दा बिहार से निकल कर उत्तर प्रदेश पहुंच गया है. देश के सबसे बड़े राज्य में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ऐसे में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) वोटर लिस्ट की जांच-पड़ताल में जुटा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी का पता चला है. चुनाव आयोग की तफ्तीश में 1 करोड़ से ज्यादा संदिग्ध मतदाताओं का पता चला है.

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि संदिग्ध मतदाताओं के नामों, जाति, पते, लिंग और उम्र में बहुत सारी समानताएं मिली हैं, जिससे उनके असली मतदाता होने पर सवाल उठ रहे हैं.यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया. AI ने डेटा में संदिग्ध पैटर्न को पहचाना, जिसके बाद अधिकारियों ने आगे जांच शुरू कर दी. अब बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान करें और फर्जी नाम हटाएं.

राज्य चुनाव आयुक्त राज प्रताप सिंह ने पुष्टि की है कि चुनावी प्रक्रिया में फेस रिकग्निशन सिस्टम और AI टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका होगी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *