Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर गुरुवार सुबह करीब 6 बजे ईडी ने छापेमारी की है। विधायक के जाजमऊ और बेकनगंज स्थित घर में छापेमारी की गई है। ईडी की करीब आधा दर्जन से अधिक टीमों ने एक साथ छापेमारी की है। टीम के अर्धसैनिक बल भी मौजूद है। परिवार के ज्यादातर लोग इरफान सोलंकी से मिलने महाराजगंज जेल गए हुए हैं।
हालांकि घर में मौजूद लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। टीमों ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि 14 मार्च को आचार संहिता उल्लंघन और आगजनी के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला भी आ सकता है। जिसमें उनकी विधायकी भी जा सकती है।
करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर जांच सूत्रों के मुताबिक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की करोड़ों रुपए की संपत्ति पर शक है। बीते 10 सालों में इरफान ने टेनरी से लेकर कई बड़े व्यापार शुरू किए। वहीं शहर के अंदर जाजमऊ, आर्य नगर समेत कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। ये संपत्ति कहां से और कैसे कमाई गई। इसको लेकर ईडी ने जांच शुरू की है। छापेमारी के दौरान इरफान का छोटा भाई घर में मौजूद है। उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। घर के सभी सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन काट दिए गए हैं क्योंकि इनमें किसी के पास मोबाइल एक्सेस हो सकता है ।