Report By : Rishabh Singh,ICN Network
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ED के समन का जवाब देने के लिए अभी समय मांगा है। तमन्ना के मुताबिक, वे अभी मुंबई में नहीं हैं। तमन्ना के मुताबिक, वे अभी मुंबई में नहीं हैं। इसलिए उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल से समन का जवाब देने में थोड़ा का वक्त लगेगा।। यह मामला ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े फेयरप्ले ऐप पर IPL 2023 के प्रसारण से जुड़ा है।
महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना को 29 अप्रैल तक समन का जवाब देने को कहा था। इसी मामले में संजय दत्त और रैपर बादशाह को भी समन भेजा जा चुका है। संजय दत्त ने भी अपना जवाब देने के लिए अथॉरिटी से समय मांगा है।
अब तक दर्जनों सेलेब्स का नाम आया, हाल फिलहाल में तमन्ना फंसी
महादेव बेटिंग ऐप में अब तक दर्जनों सेलिब्रिटीज के नाम आ चुके हैं। इसमें रणबीर कपूर, कपिल शर्मा और जैकलीन फर्नांडीज सहित कई बड़े सेलेब्स शामिल हैं। हाल फिलहाल में तमन्ना भाटिया भी इसमें फंसती नजर आ रही हैं।
मुंबई साइबर सेल तमन्ना का बयान रिकॉर्ड करना चाहती है। उनसे पूछा जाएगा कि उन्हें फेयरप्ले के लिए किसने संपर्क किया था और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले।
इससे पहले शनिवार को एक्टर साहिल खान की गिरफ्तारी हुई है। उन्हें महादेव बेटिंग ऐप को प्रमोट करने के लिए आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने उन्हें एक मई तक के लिए रिमांड पर रखा है।