Report By-Sanjeev Kumar Muzaffarnagar (UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में आर्यवास एजुकेशन द्वारा भोपा रोड पर स्थित होटल पलासा में आज एजुकेशन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भारत की दर्जनों टॉप यूनिवर्सिटीज़ और बडी संख्या में कॉलेज ने भाग लिया। मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को लकी ड्रा के माध्यम से पचास मुफ़्त लेपटॉप व टेबलेट का वितरण किया गया। मेले में ज़िले के श्रेष्ठ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। मेले में विभिन्न बैंकों के स्टाल भी लगाए गए, ताकि मेधावी छात्रों को एजुकेशन लोन भी उपलब्ध हो सके। मेले में 12th और ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, एजुकेशन मेले में मुजफ़्फ़रनगर के अलावा आसपास के जनपदों व कस्बों से भी ज्यादा छात्रों को बुलाया गया और उन्हें भविष्य की योजना के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर आर्यवास एजुकेशन के डायरेक्टर आर्यनराज कौशिक ने बताया कि इससे पहले भी 11 फ़रवरी 2023 को मेले का आयोजन किया था, जिसमे 1000 से ज़्यादा छात्र छत्राओ ने भाग लिया था, आर्यवास एजुकेशन ने तब भी छात्रों को मुफ़्त टेबलेट वितरण किया था और आज भी लगभग पांच हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पंडित उमादत्त शर्मा, शिशु प्रधान, पूनम वर्मा, दीपक वर्मा, बबीता त्यागी व विशाल कौशिक भी मौजूद रहे।