• Thu. Jan 29th, 2026

आज से 10 अगस्त तक आठ ट्रेनें रद, दो का बदला गया मार्ग

दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण आज से 10 अगस्त तक आठ ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों को आंशिक रूप से टर्मिनेट और शुरू किया जाएगा। पश्चिमी सिंहभूम से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।

आद्रा रेल मंडल में विकासात्मक कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज से लेकर 10 अगस्त के बीच आठ ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।जबकि दाे ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

04 और 6 अगस्त को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।04 और

6 अगस्त को ट्रेन नंबर 68079/68080 भुजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।

07 अगस्त को ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।

10 अगस्त को ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )