तुगलपुर गांव में सर्विस केबल को काटकर बीच से दूसरी केबल जोड़कर उसको छत पर कंक्रीट के पक्के स्लैब के नीचे छिपाकर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है। चोरी की बिजली से 70 कमरों को रोशन कर रहा था। बिजली चोरी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं एक अन्य मकान में बिजली की चोरी पकड़ी गई।
नोएडा पावर कंपनी की टीम ने जांच में पाया कि मोमिन 3 फेज मीटर तक आने वाली सर्विस केबल में अपने घर की छत पर कट लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। एक अन्य मामले में महिला सत्तो देवी के घर अवैध केबल डालकर बिजली की चोरी हो रही थी।
सत्तो देवी के नाम पर पहले घरेलू कनेक्शन था। उन पर करीब 4.34 लाख से अधिक बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया था। नोएडा पावर कंपनी की टीम ने छापेमारी के दौरान सत्तो देवी के घर 15 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। उस पर 3 लाख रुपये का जुर्माना किया है।