Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network
तुगलपुर गांव में सर्विस केबल को काटकर बीच से दूसरी केबल जोड़कर उसको छत पर कंक्रीट के पक्के स्लैब के नीचे छिपाकर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है। चोरी की बिजली से 70 कमरों को रोशन कर रहा था। बिजली चोरी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं एक अन्य मकान में बिजली की चोरी पकड़ी गई।
नोएडा पावर कंपनी की टीम ने जांच में पाया कि मोमिन 3 फेज मीटर तक आने वाली सर्विस केबल में अपने घर की छत पर कट लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। एक अन्य मामले में महिला सत्तो देवी के घर अवैध केबल डालकर बिजली की चोरी हो रही थी।
सत्तो देवी के नाम पर पहले घरेलू कनेक्शन था। उन पर करीब 4.34 लाख से अधिक बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया था। नोएडा पावर कंपनी की टीम ने छापेमारी के दौरान सत्तो देवी के घर 15 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। उस पर 3 लाख रुपये का जुर्माना किया है।