Report By-Ganesh Kumar Sonbhadra(UP)
यूपी के सोनभद्र में केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार व युवाओं के लिए रोजगार के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसको लेकर जनपद सोनभद्र में भी कई लोगों को विभाग द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया गया। विभागीय आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत 29 लोगों को लाभान्वित किया गया तो वही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से अभी तक 9 लोगों को रोजगार मिल चुका है। इसके साथ ही कालीन उद्योग में तीन लोगों का चयन किया जा चुका है जिनको बैंक से लोन भी उपलब्ध करा दिया गया है। अधिक से अधिक लोगों को रोजगार न मिल पाने का प्रमुख कारण बैंक बताया जा रहा है।
लोगों द्वारा आवेदन तो किया जाता है लेकिन बैंकों से लोन न मिलने के कारण लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए भी पहल की जा रही है बैंकों से बात करके समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। देश में जब से मोदी योगी की सरकार बनी है तब से युवाओं बेरोजगारों को लेकर हर प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिससे युवा स्वत: का रोजगार शुरू कर अपनी जिंदगी को खुशहाल रख सके आंकड़ों की तौर पर सोनभद्र पर गौर करें तो वर्ष 2023-24 में 48 लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 29 लोगों को रोजगार दिया गया, वही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 66 का लक्ष्य रखा गया था तो नौ लोगों को रोजगार दिया गया। इसके अलावा एक जनपद एक उत्पादन वित्त पोषण योजना के तहत चारों चार लोगों का लक्ष्य रखा गया था तो तीन को रोजगार दिया गया इसके साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 800 लोगों का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 800 को प्रतिशत दिया गया और 498 को टूल किट वितरण किया गया है।