कानपुर के थाना रेलबाजार इलाके में स्थित सीओडी पुल पर पुलिस और नशे के कारोबारियों के बीच मुठभेड़ हो गई।जिसमे पुलिस एक महिला सहित 25000 हजार के इनामी गंजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोटर साइकल वा एक अवैध पिस्टल बरामद किया है।
बीते दिनो थाना रेलबाजार पुलिस ने शताब्दी ट्रैवल बस में भारी मात्रा में गंजा तस्करी की सूचना पर छापा मार कर 24 किलो 900 ग्राम दो बैगी से बरामद किया था और आरोपी मौके से भाग निकले थे।पुलिस को तब से इस गंजा तस्करों की तलाश थी।वही डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया की आज भी मुखबर से सूचना मिली थी। की दो गंजा तस्कर कानपुर ने गंजा की बिक्री के लिए बाजार से खपत के लिए आ रहा है।जिस पर पुलिस सीओडी पुल के पार वहां चेकिंग शुरू की तभी एक युवक चंपारण बिहार निवासी मूतुमान मियां उर्फ राजू मिस्त्री और उसकी सहयोगी एक महिला बाइक से आ रहे थे ।पुलिस के रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर गोलियों से फायर कर दिया। जिस पर ने जवाबी फायरिंग की जिसमे 25000 का इनामी मूतुमन उर्फ राजू मिस्त्री के पैर में गोली लगने घायल हो गया , उसकी साथी महिला को हिरासत में लेकर पुछतंछ शुरू कर दी गई है डीसीपी का कहना है ये एक पूरा गैंग है ,जो अंतरराजजीय है जो उड़ीसा से गंजा लाकर दिल्ली,बिहार और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते है।जिनको गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।