ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, लूटे हुई दो मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की मोटरसाइकिल हुई बरामद किया गया है.
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ मोनू महतो के रुप में हुई है. एडिशनल डीसपी सुधीर कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस पीपल वाला चौराहे के पास चैकिंग कर रही थी तभी सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिये, रुकने का इशारा करने पर वे अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर ढकिया बाबा गोलचक्कर की ओर भगाने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया, तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाही में गोली लगने से विशाल उर्फ मोनू महतो घायल हो गया, जबकि मौके से फरार उसके साथी, तनिष्क बैसला को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया