नोएडा Adcp सुमित शुक्ला ने बताया की थाना फेस-1 पुलिस द्वारा सेक्टर-15ए के नाले से गोलचक्कर की ओर जाने वाले कट पर चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से स्कूटी पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए। स्कूटी सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को चेकिंग करता देख अपनी स्कूटी मोड़कर सेक्टर-14 के पीछे गंदे नालें की पटरी पर भगाने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो हड़बड़ाहट में स्कूटी गिर गई। स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिनकी पहचान 1. अनस पुत्र अयाज निवासी ग्राम चिरोहाट, अररिया (बिहार) वर्तमान पता न्यू अशोक नगर, दिल्ली, उम्र 20 वर्ष 2. अमन पुत्र अजय कुमार निवासी सदरपुर कॉलोनी, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त अनस के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस व चोरी के 02 मोबाइल फोन व अभियुक्त अमन के कब्जे से चोरी का 01 मोबाइल फोन व 01 चाकू व घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बिना रजि0नं0 प्लेट बरामद की गई है।घायल अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों दोस्त है। हम लोग अपने शौक को पूरा करने के लिये चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अन्जाम देते है। हमने पहले भी नोएडा व नोएडा के आसपास मोबाइल चोरी, स्कूटी चोरी की घटनाएं की है तथा दिनांक 12.07.2025 को हमने एक महिला से चैन स्नैचिंग करने का प्रयास किया व उसके विरोध करने पर हमने उसके चेहरे पर चाकू मारकर घायल कर दिया था, बरामद चाकू का प्रयोग महिला को मारने की घटना में प्रयुक्त किया गया था, जिसके संबंध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 278/2025 धारा 115(2)/352/118(1)/61(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों की निशानदेही से 01 लोहे की रॉड (पाइप) बरामद की गई, जिसका प्रयोग दिनांक 09.07.2025 को अभियुक्तों द्वारा सेक्टर-16 कार मार्केट में एक व्यक्ति से मोबाईल छीनने को लेकर विवाद होने पर उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसके संबंध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 272/2025 धारा 115(2)/117(2) बीएनएस पंजीकृत है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।