थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा पुस्ता रोड़ सेक्टर-126 पर चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया, जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह पुत्र स्व0 गजाधर बृह्मदेव निवासी ग्राम सुन्दरा, थाना रोह जिला नवादा बिहार वर्तमान पता ग्राम गेझा, थाना फेस-2, नोएडा उम्र 37 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पेशन प्रो रजि0 नं0 यूपी 14 सीसी 8464 बरामद हुई है।
बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कविनगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।