• Sat. Dec 21st, 2024

मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन विक्की का संघ में एंट्री मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में मिली पूर्वांचल की कमान

Report By : Rishabh Singh,ICN Network

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनकी गैंग के सदस्य रहे जाकिर हुसैन विक्की का संघ परिवार से जुड़ा गाजीपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस जाकिर हुसैन विक्की के शहर कोतवाली स्थित घर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने उनका स्वागत फूल माला पहना कर किया, ठाकुर राजा रईस ने कहा कि हम उन मुसलमान को खड़ा करना चाहते हैं जो राष्ट्र के लिए काम करें और और देश की मुख्य धारा में वह शामिल हों। बता दें कि कभी गैंगस्टर रहे पूर्व विधायक मरहूम मुख्तार अंसारी के करीबी ज़ाकिर हुसैन उर्फ ‘विक्की’ को आरएसएस परिवार की ही शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसकी घोषणा राष्ट्रीय संयोजक “एम आर एम” ठाकुर राजा रईस ने सबके सामने की और बताया कि आज हम लोग वाराणसी में इंद्रेश जी के साथ एक कार्यक्रम में थे, और विक्की भाई हमलोग के साथ थे और इन्हें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में शामिल किया गया है और पूर्वांचल के मुसलमानों को मंच से जोड़ने का दायित्व सौंपा गया है।

बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा है, इसके राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस के द्वारा जाकिर हुसैन विक्की को पूर्वांचल का सहसंयोजक घोषित किया गया है इस दौरान विक्की अंसारी के द्वारा राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस को उनके घर पर स्थानीय मौलानाओं और इस्लामिक स्कॉलर्स एवं स्थानीय लोगों द्वारा फूल माला भी पहना कर स्वागत किया गया, इस दौरान ठाकुर राजा रईस द्वारा विक्की को भी माल्यार्पण कर उनके पद दायित्व की घोषणा की गई।

मीडिया से बात करते हुए ठाकुर राजा रईस जो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच “एम आर एम” के संयोजक हैं उन्होंने बताया कि वे मंच के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं, पूरे देश में यह संगठन खड़ा हो चुका है और वे लोग गाजीपुर प्रवास पर हैं और काशी से आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम खुद भी गुमनामी से निकलेंगे और दुनियां को भी गुमनामी से निकालेंगे, आधी रोटी खाएंगे, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे, तालीम जिंदगी के लिए और जिंदगी वतन के लिए इस विचार धारा के साथ मंच काम कर रहा है, इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय अगर अजीम होती तो उसकी अरब में कुर्बानी होती, इसलिए गाय नहीं कटनी चाहिए, क्योंकि गाय हमारी माता है इसका दूध और घी दवा है और इसके गोश्त में कैंसर है, जब एक गाय कटती है तो मॉब लिंचिंग होती है, इसलिए गाय एक भी नहीं कटनी चाहिए, हमारे जितने भी नबी आए हैं उन्होंने गाय की तारीफ की है, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कुरान और हदीस की रोशनी में काम करता है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने कहा कि हम उन मुसलमानो को खड़ा करना चाहते हैं जो राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ कर काम करे, इसलिए आज गाजीपुर में जाकिर हुसैन उर्फ विक्की भाई के घर पर मुस्लिम समुदाय के भाइयों के बीच बैठकर इनको पूर्वांचल क्षेत्र की जिम्मेदारी सहसंयोजक के रूप में देकर जा रहा हूं कि यह संगठन खड़ा करेंगे और जल्द ही एक सम्मेलन भी करेंगे, ताकि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का विचार क्या है वह लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम भाई मुझसे कुछ भी पूछना चाहे तो जरूर पूछ सकता है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया यह बात मुसलमानो को सोचना चाहिए, जो अपने आप को अतीक और मुख्तार अंसारी से जोड़ेंगे तो नहीं चल पाएंगे, इन सभी लोगों को अपने को अल्लाह से जोड़ना पड़ेगा अपने कलाम पाक के तिलावत से जोड़ना है, ऐसे में जब अपने को अतीक और मुख्तार अंसारी से जोड़ेंगे तो कट्टरता आएगी, जब यह एक हजार पैदा करते हैं तो सेक्युलर हैं और ग्यारह सौ पैदा करते हैं तो प्रोटेस्ट करते हैं और फिर एनआरसी का विरोध करते हैं, यह आपको सोचना पड़ेगा, हमारा संगठन मुस्लिम विरोधी नहीं है।

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के गैंग IS – 191 से संबंध रखने वाले जाकिर हुसैन की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति पिछले साल जून में गैंगस्टर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुर्क किया था, यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के साथ जाकिर हुसैन उर्फ विक्की ने विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाया था, जिसके खिलाफ पिछले दिनों नंदगंज थाने में मुकदमा दर्ज था और इस मामले में कुर्की की कार्रवाई की गई थी जिसके बाद जाकिर हुसैन उर्फ विक्की गिरफ्तार हुआ था और अब वो जमानत के बाद छूट कर एम आर एम से जुड़ गया है और राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस के साथ पूर्वांचल के सह संयोजक के रूप में इधर के अल्पसंख्यकों को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करेगा।

इस दौरान मौलाना मोहम्मद बेलाल अजहरी “इस्लामिक स्कॉलर” ने एम आर एम के राष्ट्रीय संयोजक की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि ये जो पैगाम लेकर आए हैं वही पैगाम इस्लाम का भी है, उन्होंने कहा कि इनसे मेरी पहली मुलाकात है और बस मैं यही कहूंगा कि सुने पर विश्वास मत करें जो चीज वास्तव में सही है उसपर भरोसा करें, उन्होंने कहा कि नबी ने फरमाया है कि वतन से मुहब्बत करनी चाहिए, जहां आप पैदा हुए वही आपका वतन है वहीं की मिट्टी से आप प्यार करो और वफादार रहो।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *