Report By : ICN Network
नोएडा: रायन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा में 7 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक पर्यावरण सप्ताह बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण पर मानव लापरवाही के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था।
इस सप्ताह के दौरान जलवायु परिवर्तन, वैश्विक तापमान में वृद्धि, जनसंख्या विस्फोट, प्रदूषण, बाढ़, सूखा, मरुस्थलीकरण, और प्लास्टिक बैग के अत्यधिक उपयोग जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा और वाद-विवाद कराए गए। इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण पर रोक” पर केंद्रित थी, जिसके अंतर्गत छात्रों ने जल, मृदा, खाद्य पदार्थों और यहाँ तक कि मानव शरीर में प्लास्टिक की मौजूदगी से होने वाले खतरे पर रोशनी डाली।
कार्यक्रम के दौरान रंगमंच पर नाट्य प्रस्तुतियाँ और एकांकी नाटक आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने पृथ्वी के प्रति हमारी लापरवाही के गंभीर परिणामों को प्रभावशाली रूप से दर्शाया। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीत प्रस्तुत किए और एक मनमोहक नृत्य के माध्यम से यह संदेश दिया कि हर स्तर — व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और औद्योगिक — पर सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है।
कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने स्लोगन लेखन के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार, पुनःचक्रण में सुधार, और सस्टेनेबल कपड़े के थैलों को अपनाने के संदेश दिए। वहीं, प्राकृतिक तत्वों पर आधारित कला गतिविधि ने भी छात्रों में रचनात्मकता और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया, जिसमें पत्तियों और घास का उपयोग कर सुंदर कलाकृतियाँ तैयार की गईं।
छात्रों ने आम जनता को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और स्वयं भी स्कूल परिसर सहित नोएडा के सेक्टर-39 में कई पौधे रोपे। उन्होंने शपथ ली कि वे इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल करेंगे ताकि वे पूर्ण विकसित वृक्ष बन सकें।
स्कूल की प्राचार्या सुश्री निधि त्रिवेदी ने छात्रों से संवाद कर यह जाना कि वे अपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण में किस प्रकार सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे बड़ी सोच रखें और परिवर्तन के वाहक बनें — ताकि टिकाऊ जीवनशैली और पर्यावरणीय संरक्षण के माध्यम से एक बेहतर विश्व का निर्माण किया जा सके।
रायन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ए. एफ. पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ग्रेस पिंटो, जो स्वयं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, हमेशा से छात्रों को पौधारोपण और वृक्षों की रक्षा के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं। वे छात्रों को वैश्विक मंचों पर पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा और कार्रवाई के अवसर भी प्रदान करते हैं।
इन प्रेरणास्रोत मार्गदर्शकों के नेतृत्व में रायन नोएडा के छात्र निश्चित रूप से पर्यावरणीय परियोजनाओं और गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाएंगे और एक स्वस्थ, स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।