सेक्टर इकोटेक-11 स्थित उमा पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को भी अंडर-14, अंडर-19 में लीग मुकाबले हुए। अंडर-14 व अंडर-19 में जिले के स्कूलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-14 में एस्टर स्कूल ग्रेटर नोएडा ने विजडम ट्री नोएडा को 3-0 गोल से पराजित किया। रेडिएंट पब्लिक स्कूल ने सेंट थॉमस स्कूल लोनीवाला को 2-0 गोल से हराया। वनस्थली पब्लिक स्कूल ने डीपीएस रुद्रपुर को 5-0 गोल से पराजित किया। वहीं, अंडर-19 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल रायावाला ने डीपीएस शिकोहाबाद को 1-0 गोल से हराया। समरविले इंटरनेशनल स्कूल ने सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल हाथरस को 4-2 गोल से मात दी। विश्व भारती स्कूल नोएडा ने जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हाथरस को 5-0 गोल से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश पाया।
एमडी सचिन चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है, यदि विद्यार्थी अनुशासन का पालन करें, तो वे न केवल पढ़ाई में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।