• Sun. Aug 10th, 2025

नोएडा: डीडी आरडब्ल्यू फेडरेशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग

आज दिनांक 10 अगस्त 2025 डीडी आरडब्ल्यू फेडरेशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग ए 17, सेक्टर 35 में आयोजित करी गई।मीटिंग में मुख्य तीन मुद्दों पर चर्चा करी गई।

1. *नोएडा प्राधिकरण जल और सीवर विभाग की समस्या से शहरवासी बेहद परेशान है।* आए दिन गंगाजल की लाइन फट जाती है और गंगाजल ना आने से निवासी परेशान रहते हैं। इसी प्रकार सीवर भी हर सेक्टर में ओवरफ्लो होते रहते हैं। कंप्लेंट के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। मीटिंग के दौरान समस्या के समाधान हेतु डीडी आरडब्ल्यू अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी द्वारा नोएडा प्राधिकरण जनरल मैनेजर श्री आर पी सिंह जी से समस्या के समाधान हेतु अनुरोध किया गया। श्री आरपी सिंह जी ने बताया कि गंगाजल की समस्या का समाधान हो चुका है और सीवर की समस्या का समाधान भी तुरंत करवा दिया जाएगा जैसे ही आप लिखित में कंप्लेंट भेजेंगे दो दिनों में सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। पानी की सप्लाई सुचारू रूप से आज से ही शुरू हो गई है और इस समय गंगाजल की कोई भी समस्या शहर में नहीं है।

2. *मीटिंग के दौरान धारा 10 के नोटिस के विषय में भी विस्तृत चर्चा करी गई।* अधिकतर मेंबर द्वारा बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी धारा 10 का नोटिस निवासियों को भेजते हैं और फिर इलीगल तरह से सेटलमेंट कर देते हैं, जो गलत है। मीटिंग के दौरान तय किया गया कि प्राधिकरण को चाहिए कि वह जिस निवासी ने भी गलत और ज्यादा मकान बना रखा है और धारा 10 का नोटिस उसे इशू हो रखा है। उसको सर्किल रेट के हिसाब से लीगल फीस ले कर लीगलाइज करवा दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है और सरकार को इससे रेवेन्यू भी प्राप्त होगा।

3. *कुत्ते का मुद्दा: -* मीटिंग के दौरान कुत्तों की समस्या पर प्रमुखता से चर्चा करी गई। मीटिंग में मौजूद सभी मेंबर्स द्वारा बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी बनाई थी परंतु इंप्लीमेंट नहीं करी है। जिससे आए दिन शहर भर में झगड़ा हो रहे हैं यदि डॉग पॉलिसी इंप्लीमेंट कर दी जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।

समस्या के समाधान हेतु डीडीआरडब्ल्यू अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी द्वारा श्री एस पी सिंह जी जनरल मैनेजर, नोएडा प्राधिकरण को फोन करके समस्या के विषय में सूचित किया गया।

उनसे अनुरोध किया गया कि कुत्तों की समस्या के समाधान हेतु नोएडा शहर के सभी बड़े पार्कों में और सेक्टर की एंट्रेंस पर डॉग पॉलिसी के सभी मुख्य पॉइंट लिखवाकर बड़े बोर्ड लगवाए जाएं। बोर्ड लगने से और डॉग पॉलिसी लिखी जाने से झगड़ों में कमी आएगी श्री एस पी सिंह, जनरल मैनेजर द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर नोएडा शहर के सभी बड़े पार्कों में और एंट्रेंस पर डॉग पॉलिसी के मुख्य बिंदु लिखकर बोर्ड लगवा दिए जाएंगे।

इस मौके पर निम्नलिखित मेंबर्स मौजूद रहे। अध्यक्ष श्री एन पी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजीव कुमार, उपाध्यक्ष श्री अनिल खन्ना और अनिल सिंह, सेक्रेटरी श्री एस पी चौहान, श्री रनपाल अवाना, श्री सतवीर मुखिया, श्रीमती ममता तिवारी, श्री यशपाल नगर, श्री नरेश राणा, श्री संजय जयसवाल,श्री एम पी सिंह, श्री सुभाष चौहान इत्यादि मौजूद रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *