• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-नोएडा में सर्दी का दिखा बेतहाशा असर,डीएम ने दो दिन की स्कूलों की छुट्टी

यूपी के नोएडा में सर्दी और कोहरे के कारण स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में 29 और 30 दिसंबर को गौतमबुद्धनगर में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले परिषदीय स्कूलों में 1 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया था। अब जिलाधिकारी मनीष वर्मा की ओर से आज और कल की छुट्टी का ऐलान किया गया है । वही नोएडा में भी 8वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। यह निर्देश सभी बोर्ड्स के स्कूलों के लिए जारी किया गया है।

डीएम गौतम बुध नगर मनीष वर्मा

यूपी सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया है। राज्य में पड़ने वाली ठंड को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। घने कोहरे और भीषण ठंड के कारण स्कूलों के खुलने और बंद होने समय में बदलाव किया गया है। सरकार ने आज और कल के लिए कई शहरों में स्कूलों की छुट्टियों की भी घोषणा की है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि नोएडा में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों का समय बदल दिया गया है। नए आदेश के अनुसार, कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *