Report By-Kousar Alam Noida(UP)
यूपी के नोएडा में सर्दी और कोहरे के कारण स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में 29 और 30 दिसंबर को गौतमबुद्धनगर में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले परिषदीय स्कूलों में 1 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया था। अब जिलाधिकारी मनीष वर्मा की ओर से आज और कल की छुट्टी का ऐलान किया गया है । वही नोएडा में भी 8वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। यह निर्देश सभी बोर्ड्स के स्कूलों के लिए जारी किया गया है।
