Report By-Shiv Om Hari Mishra Badaun (UP)
यूपी के बदायूं पोस्टमार्टम हॉउस से बड़ी सनसनीखेज चौकाने वाली खबर सामने आई है पोस्टमार्टम हॉउस से मृतक महिला की दोनों आँखे गायब मिली आपको बताते चले दरअसल पूरा मामला बदायूं के पोस्टमार्टम हाउस का हैं जहां पर बदायूँ थाना अलापुर के कुतरई गांव निवासी पूजा कि 10 नवंबर 2023 को ससुराल वालों ने दहेज की मांग के चलते हत्या कर दी थी।
वही मृतका पूजा के पिता गंगा चरण ने ससुरालजनो पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था।
वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने बैग खोलकर शव को देखा जहां मृतका पूजा कि दोनों आखे गायब थी वहीं डूय्टी पर तैनात डाक्टरों पर लापरवाही बरतने सहित आखें शव कि गायब कर देने का आरोप लागाते परिजनों ने हंगामा कटा वही उक्त घटना पर तक्काल संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दो डॉक्टर को निलंबित कर अनुशासन आत्मक कार्रवाई की जाने की आदेश दिए