नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत किसानों को गाय पालने पर 10 व 15 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। किसानों को इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। किसान अपने स्थायी पशु चिकित्सालय पर भी संपर्क कर सकते हैं। जिला पशु चिकित्साधिकारी डीएन पांडेय ने बताया कि स्वदेशी नस्ल की गिर, साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर एवं गंगातिरी गाय, जो आठ किलो दूध दे रही हैं। उनको 10 हजार और 12 किलो से अधिक दूध देने वाली गाय को पालने पर 15 हजार प्रति गोवंश दिए जाएंगे। एक किसान को केवल दो गाय पर ही इसका लाभ दिया जाएगा।
राशि के साथ किसान को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। पशु का क्रियाशील बीमा होना अनिवार्य है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान nandbabadugdhmission.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसका विभागीय चिकित्सकों से सत्यापन कराया जाएगा।