अमेठी की मिट्टी में जन्म लिया है और इसी मिट्टी में मरना है, यहां की समस्याओं और अत्याचार के विरुद्ध लड़ते हुए मेरे ऊपर पहले भी कई मुकदमे किए गए हैं, मैं किसी ईरानी से नहीं डरता, इस बार भी हमारे ऊपर अन्याय,अत्याचार, भ्रष्टाचार और अहंकार के विरुद्ध लड़ने की वजह से FIR हुई है, मैं राणा प्रताप का वंशज हूं, राहुल गांधी प्रियंका गांधी के गांधीवादी विचारों का ध्वजवाहक हूं, जब तक घास की भी रोटी मिलती रहेगी तब तक अन्याय के खिलाफ लडूंगा कोई झूठी FIR मुझे झुका नहीं सकती, यदि मुझे जेल भेजा गया तो हर अमेठी वासी इस अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा जी को भारी मतों से जीताकर कर अपना बदला लेगी।