flight 1
दिवाली के मौके पर परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए मुंबई और बंगलूरू से बरेली आने वाले यात्रियों को भारी किराया चुकाना पड़ रहा है। त्योहारों की वजह से हवाई किराए में दो से तीन गुना तक इजाफा हो गया है। आने वाले दिनों में किराये में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े-20 अक्टूबर को PM मोदी वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्रघाटन व शिलान्यास करेंगे..
सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया लगभग समान
इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि साकेत अग्रवाल के अनुसार, बड़ी संख्या में बरेली के लोग मुंबई और बंगलूरू में बसे हुए हैं। इनमें छात्रों, व्यापारियों, कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों की संख्या अधिक है। हर कोई दिवाली का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है।
सीधी व कनेक्टिंग फ्लाइट्स के किरायों में नहीं आया कोई फर्क
मुंबई से बरेली के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सीधी फ्लाइट्स मिलती हैं, जबकि बाकी दिनों में कनेक्टिंग फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। वहीं, बंगलूरू से बरेली के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सीधी फ्लाइट्स हैं, जबकि बाकी दिनों में कनेक्टिंग उड़ानें चलती हैं। हैरानी की बात यह है कि सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट्स के किरायों में अब ज्यादा फर्क नहीं रह गया है।
एडवांस में बुक हो चुकी 90% सीटें
साकेत अग्रवाल ने बताया कि दिवाली के कारण पहले से ही 90 प्रतिशत सीटें एडवांस बुक हो चुकी हैं। इस वजह से हवाई टिकटों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुंबई से बरेली के लिए 20 से 23 अक्तूबर के बीच टिकट का किराया सामान्य दिनों से दोगुना होकर लगभग 11 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। वहीं, 24 से 31 अक्तूबर के बीच टिकट का दाम तीन गुना बढ़कर 14 से 16 हजार रुपये तक हो गया है।
बंगलूरू से बरेली का किराया भी इसी तरह बढ़ा है। 20 से 24 अक्तूबर के बीच टिकट का दाम लगभग 13 हजार रुपये है, जबकि 25 से 31 अक्तूबर के बीच यह बढ़कर 13 से 20 हजार रुपये तक पहुंच गया है।