• Tue. Jan 21st, 2025
Kanpur news : करौली धाम में विदेशी शिष्यों समेत हजारों भक्तों ने ली मंत्र की दीक्षा !

पूर्णिमा के महा अवसर पर पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम लव कुश आश्रम में हजारों की संख्या में दीक्षा लेने पहुंचे देश-विदेश के भक्तगण। इस अवसर पर सभी भक्तों ने करौली शंकर महादेव गुरु जी संग पंच महाभूति शुद्धि हवन किया। तदोपरांत सिद्धि कार्यक्रम के बाद हजारों भक्तों ने मंत्र की दीक्षा ली‌ जिसमे विदेशी शिष्यों ने भी भाग लिया।
मालूम हो कि विदेशी भक्तों की दीक्षा के साथ करौली शंकर महादेव परम पूज्य गुरुदेव को प्रमाणित शक्तिमान चुके तकरीबन दो दर्जन विदेशी भक्त गुरुजी वह गुरु माता के दर्शन को करौली धाम लवकुश आश्रम पहुंचे थे। इन भक्तों ने पूर्व में मंत्र व तंत्र की शिक्षा व शिक्षा प्राप्त करने के बाद केवल मन की शांति हेतु भारत में करौली शंकर महादेव धाम लवकुश आश्रम आए थे। और अन्य विदेशो से आए भक्तगण पंच महा भूत शुद्धि एवं सिद्ध व मंत्र की दीक्षा में शामिल हुए गुरु दीक्षा के उपरांत सभी भक्तों ने गुरु उपदेश कार्यक्रम में भाग लिया।

गुरु दीक्षा के अवसर पर शंकर सेना ने लव कुश आश्रम में लगाया सदस्यता कैंप

कानपुर – पूर्णिमा के अवसर पर करौली शंकर महादेव धाम में शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा के नेतृत्व में सदस्यता कैंप लगाया गया। जहां उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आए भक्तों को शंकर सेना का सक्रिय सदस्य बनाया गया। सदस्यता अभियान में शंकर सेवा लखनऊ गोरखपुर प्रयागराज इकाई सहित कानपुर इकाई ने सक्रिय भूमिका निभाई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *