• Tue. Jun 25th, 2024

UP-नोएडा में विदेशी मेहमान अलग अलग स्थानों का कर रहे भ्रमण

देश से बाहर रह कर भी मन भारत में बसता है

यूपी के नोएडा में प्रवासी भारतीय की एक टीम देश के सामाजिक संगठनों के कार्यो को समझने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में विजिट कर रही है।इसी क्रम में प्रवासी भारतीय जो कि यूएस से आए हुए है उन्होंने नॉएडा के सरकारी स्कूल में विजिट किया।उन्होंने आज नॉएडा के सेक्टर 49 बरौला के सरकारी स्कूल का अवलोक किया और तीन सौ से अधिक छात्रों को स्कूल किट प्रदान किया।

आप को बता दे कि ये प्रवासी समुदाय “सेवा इंटरनेशनल ” से जुड़े हुए है।ये प्रत्येक साल भारत के सामाजिक कार्यो में आर्थिक सहयोग प्रदान करते है।प्रवासियों का इस समूह ने इस वर्ष तय किया है कि उत्तरप्रदेश के सरकारी विधालय में काम किया जाए।

प्रवासियों के इस समूह का नेतृत्व कर रहे गुरु प्रसाद बताते है कि ” हम लोग प्रवासी भारतीय वर्षो पहले देश छोड़ यूएस में रहने लगे है।पर मन आज भी यही बसता है।हम सब भी देश के विकास में योगदान दे रहे है, और अपने सँस्कृति से जुड़ा रहना हमारी प्राथमिकता है।इस लिए हम सब “सेवा इंटरनेशनल” के माध्यम से देश के सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देते रहते है। इस वर्ष की “सेवा यात्रा” की शुरुआत उत्तरप्रदेश से हम सब कर रहे है और नोएडा के 25 से अधिक सरकारी स्कूलों में हमारी टीम काम कर रही है।यह देख कर हम सब बहुत खुशी महसूस कर रहे है, वही छात्रों से मिलकर बहुत अच्छा लगा है।छात्रों से बातचीत कर ऐसा लग रहा था कि हमारे बीते हुए दिनों की झलक मिल रही है।”

सेवा इंटरनेशनल के डायरेक्टर प्रोग्राम जिनेश लाल बताते है कि प्रवासियों का एक बड़ा समूह सेवा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है।यूएस में सेवा इंटनेशल से जुड़े पंद्रह लोग इस साल भारत के सामाजिक कार्यो को समझने आए है।इसे हमने “सेवा यात्रा” नाम दिया है।हमने तय किया है कि हम उत्तरप्रदेश और दिल्ली एनसीआर में सामाजिक संगठनों केसाथ- साथ सरकारी स्कूलों में भी कार्य करेंगे।इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए।आज हम लोगों ने बरौला स्कूल विजिट किया है। जो “सेवा इंटरनेशनल ” द्वारा एडॉप्टेड सरकारी स्कूल है।इसके साथ -साथ नॉएडा के 25 से अधिक स्कूलों में हम हाइजीन को ध्यान में रखते हुए।शौचालयों की समुचित व्यवस्था पर काम कर रहे है। सेवा इंटनेशल दिल्ली एनसीआर के प्रोजेक्ट कोदिनेटर दर्श बताते है कि “आज का कार्यक्रम ” बच्चों के लिए प्रवासी समाज को समझने का भी था।देश से बाहर हमारे लोग कैसे रहते है।वे देश के लिए क्या-क्या सोचते है।छात्रों को जहाँ उन्होंने स्कूल किट दिया वही नॉएडा के अन्य स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में योगदान देने की बात भी कही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *